मुंबई , अक्टूबर 01 -- रुपये में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए भारत के प्राधिकृत डीलर बैंक नेपाल, भूटान और श्रीलंका के लोगों को रुपये में ऋण दे सकेंगे।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बुधवार को इसकी घोषणा करते हुये बताया कि इस संबंध में शीघ्र ही नियमों को अधिसूचित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नेपाल, भूटान और श्रीलंका के नागरिकों के अलावा वहां के बैंकों को भी रुपये में कर्ज दिया जा सकेगा।
इसके अलावा एक और बड़े बदलाव के तहत अब फाइनेंशल बेंचमार्क इंडिया लिमिटेड को अमेरिकी डॉलर, यूरो, ब्रितानी पाउंड और जापानी येन के अलावा दूसरी मुद्राओं के लिए भी संदर्भ दर जारी करने के निर्देश दिये गये हैं। विदेशी व्यापार में आ रही विविधता के मद्देनजर यह फैसला किया गया है। इससे रुपये और स्थानीय मुद्रा में व्यापार आसान हो सकेगा।
एक अन्य फैसले में रुपये में विशेष वोस्ट्रो खातों (एसआरवीए) में अधिशेष राशि को सरकारी प्रतिभूतियों के अलावा कॉर्पोरेट बांड और वाणिज्यिक पेपरों में निवेश करने की अनुमति देने का फैसला किया गया है। वोस्ट्रो खाता विदेशी बैंकों द्वारा स्थानीय मुद्रा में खोले गये खाते होते हैं। इन खातों का इस्तेमाल निर्यात/आयात के लिए रुपये में लेनदेन के लिए किया जाता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित