बारां , दिसबर 07 -- राजस्थान में बारां में भारत विकास परिषद (भाविपा) बारां शाखा एवं डीडी. नेत्र सेवा फाउंडेशन, अंधता निवारण समिति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को खंडेलवाल धर्मशाला में 86वां निःशुल्क नेत्र जांच एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया गया।
भाविप के अध्यक्ष नरेश खंडेलवाल ने बताया कि कोटा के डीडी नेत्र चिकित्सालय के दल ने मरीजों की जांच की। चयनित मरीजों को निःशुल्क कोटा ले जाकर लेंस प्रत्यारोपित किए जाएंगे और मंगलवार को उन्हें शिविर स्थल पर वापस लाया जाएगा। मरीजों को निशुल्क दवाइयां दी गई। पूर्व में हुए शिविरों के मरीजों को चश्मे के नंबर दिए गए।
शिविर प्रभारी जितेंद एवं चेतन गोयल ने बताया कि कुल 170 मरीजों की जांच हुई, जिनमें से 67 मरीज ऑपरेशन के लिये चयनित किए गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित