सोनीपत , अक्टूबर 07 -- हरियाणा के सोनीपत में अग्रवाल धर्मशाला गुड़मंडी में दी महाराजा अग्रसेन समिति के सौजन्य से नेत्र चिकित्सा कैंप लगाया गया। इस कैंप में दिल्ली से वेणु आई इंस्टीट्यूट व रिसर्च सेंटर से अनुभवी डॉक्टरों की टीम ने कैंप में 180 मरीजों ने अपनी आंखों का चेकअप बिना किसी शुल्क के करवाया और इसमें से 21 मरीजों को मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई।
उन मरीजों को आज टीम के साथ ऑपरेशन के लिए दिल्ली भेजा। जिनको कोई अन्य बीमारी थी तो उनको फ्री में दवाइयां दी गई। इस कैंप में पूर्णता फ्री इलाज किया जाता है और जिन वृद्धों को दवाइयों और अन्य किसी चीज की आवश्यकता होती है, उनको बिना किसी शुल्क के प्रदान किया जाता है। जरूरतमंद मरीजों के लिए मुफ्त में चश्मे का प्रबंध अर्णव ऑप्टिशियन द्वारा किया गया। कैम्प में वर्मा लैब द्वारा मरीजों की शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच मुफ्त में की गई। प्रधान टीकाराम मित्तल ने बताया कि हर महीने के पहले मंगलवार को यह कैम्प लगाया जाता है।
समिति के उपप्रधान व मीडिया प्रभारी संजय सिंगला ने बताया कि आज इस 38वें कैम्प में 180 मरीजों ने जांच करवाई। इस मौके पर इंचार्ज प्रदीप गोयल, ओडी गर्ग, दयाराम जैन, डॉक्टर राजेश गुप्ता, राजीव गर्ग, लक्ष्य गोयल, आशु मंगला, विनोद गोयल, साहिल मित्तल, अमन गोयल, दीपक कुमार, अभिषेक गोयल, ईशा गोयल व आई हॉस्पिटल टीम मौजूद रही।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित