मुंबई , दिसंबर 12 -- शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी पार्टी को विधानसभा और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष का पद नहीं दिया गया, तो वे उपमुख्यमंत्री के पद की वैधानिकता को अदालत में चुनौती देंगे।

श्री उद्धव ठाकरे ने कहा, "लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए सदन में नेता प्रतिपक्ष का होना जरूरी है। यह पद है, लेकिन अभी तक किसी की नियुक्ति नहीं हुई है। इसलिए जल्द से जल्द नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया जाए। मैं इस सरकार और दोनों सदनों के पीठासीन अधिकारियों से सिर्फ यही कहना चाहता हूं-अगर आप नियमों के खिलाफ चलते रहे, तो मैं उपमुख्यमंत्री के पद का मुद्दा उठाऊंगा।"उद्धव ठाकरे ने सोमवार को नागपुर में महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और विधान परिषद के सभापति राम शिंदे से मुलाकात के बाद तथा दोनों सदनों में नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति के लिए ज्ञापन सौंपा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित