रायपुर, सितंबर 26 -- छत्तीसगढ़ के विपक्ष के नेता चरणदास महंत ने रायपुर स्थित गोदावरी इस्पात संयंत्र में हुए हादसे में छह लोगों के मारे जाने की खबर को बेहद दुखद बताया है। इस त्रासदी पर गहरा दुख और संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति हार्दिक समर्थन जताया गया है।
श्री महंत ने कहा कि घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा गया है कि ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। साथ ही, दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई है।
इस दुर्घटना की समस्त पहलुओं से जांच करने और मृतकों के परिवारों को शीघ्र आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह शासन-प्रशासन से किया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित