भोपाल , अक्टूबर 14 -- मध्यप्रदेश में हो रही जातिवादी और धार्मिक उन्माद से जुड़ी घटनाओं पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने वीडियो संदेश के माध्यम से कहा कि प्रदेश में हाल ही में दमोह में हुई जातिवादी घटना, ग्वालियर में अनिल मिश्रा का विवादित बयान और भोपाल की सड़कों पर लगाए गए पोस्टर समाज में समानता के बजाय विभाजन को बढ़ावा दे रहे हैं।

उमंग सिंघार ने कहा, "इन घटनाओं ने मुझे भीतर तक विचलित कर दिया है। यह देश बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों और उनके बनाए संविधान से चलेगा, न कि भाजपा और आरएसएस की व्हाट्सअप यूनिवर्सिटी से।" उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी जी देश के संविधान की रक्षा के लिए समर्पित हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि ऐसी घटनाओं पर तुरंत रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश शांति और सौहार्द की भूमि है और यहाँ किसी भी प्रकार की जातिवादी, धार्मिक असमानता या उन्माद की कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित