भोपाल, सितंबर 26 -- मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के मामले में राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अब यह साफ हो गया है कि भ्रष्टाचारियों की रक्षा करना ही भाजपा सरकार का "राजधर्म" बन गया है।

श्री सिंघार ने कहा कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के चुनावी हलफनामे में संपत्ति छुपाने के आरोपों की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने भी तल्ख टिप्पणी की है कि सरकार निर्वाचन आयोग को रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं करा रही है। इससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार मंत्री को बचाने में जुटी हुई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि परिवहन घोटाले से जुड़े तमाम सबूत उन्होंने स्वयं सरकार को सौंपे थे, जिनमें मंत्री राजपूत की संलिप्तता और दोष साफ झलकते हैं, लेकिन भाजपा सरकार ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

श्री सिंघार ने कहा कि भाजपा सरकार का काम ही अब भ्रष्टाचारियों और अपराधियों की ढाल बनना रह गया है और यही कारण है कि जनता का भरोसा इस सरकार से उठता जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित