जालंधर , जनवरी 03 -- पंजाब में जालंधर के सब-डिवीजन नकोदर की पुलिस ने चाइना डोर बेचने वाले दो व्यक्तियों को काबू कर 20 गट्टू चाइना डोर बरामद करने में सफलता हासिल की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जालंधर देहाती हरविंदर सिंह विर्क ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को चीमा कलां चौक नूरमहल पर नाकाबंदी दौरान एक कार को रोककर वाहन में सवार वरुण पुत्र विनोद कुमार तथा नरेश कुमार पुत्र मोहन लाल , दोनों निवासी बसी वजीद, थाना हरियाणा, जिला होशियारपुर के कब्जे से 20 गट्टू चाइना डोर बरामद की गई।
उन्होंने कहा कि चाइना डोर का उपयोग मानव जीवन, पक्षियों एवं पशुओं के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। चाइना डोर की बिक्री, खरीद, भंडारण या उपयोग कानूनी अपराध है। इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण प्रतिबंध लागू है। किसी भी व्यक्ति द्वारा इस प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित