पटना , दिसंबर 09 -- नूतन राजधानी अंचल में मंगलवार को स्वच्छता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य अंचल में नागरिक पर केंद्रित सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ करना तथा स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाना रहा। अंचल कार्यालय में पार्षदों ने मुख्यालय के कंट्रोल रूम से समस्याओं को सुनने के साथ ही अंचल स्तर पर भी इसका निदान करने की मांग की, जिससे अंचल स्तर से ही सभी समस्या का हल निकल जाए। इससे पहले यह संवाद बांकीपुर, पाटलिपुत्र तथा कंकड़बाग अंचल में सफलतापूर्वक आयोजित किया जा चुका है।

इस कार्यक्रम में महापौर सीता साहू, उपमहापौर रेशमी कुमारी, अपर नगर आयुक्त, संबंधित वार्ड पार्षद एवं अंचल के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए अपने सुझाव साझा किए।

नूतन राजधानी अंचल के 16 वार्ड में क्रमश: 3, 4, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 21, 28 और 37 के पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता, चुनौतियों और सुधार के अवसरों पर विस्तार से चर्चा की।

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने यह सहमति जताई कि स्वच्छता तभी प्रभावी हो सकती है जब इसे सामुदायिक सहयोग और सामूहिक प्रयास का रूप दिया जाए। साथ ही, अंचल और कंट्रोल रूम स्तर पर त्वरित समस्या-निवारण प्रणाली को और मजबूत करने पर भी जोर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित