देवरिया, जनवरी 23 -- उत्तर प्रदेश के देवरिया में धोखाधड़ी की आरोपी पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर की अग्रिम जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करते हुए अदालत ने पांच जनवरी को सुनवाई की तारीख मुकर्रर की है।

डीजीसी फौजदारी राजेश मिश्रा ने बताया कि धोखाधड़ी की आरोपी नूतन ठाकुर ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से शनिवार को जिला न्यायाधीश धनेन्द्र प्रताप सिंह की अदालत में अग्रिम जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। अदालत ने अभियोजन पक्ष अनुरोध पर मामले की केस डायरी, आरोपित का आपराधिक इतिहास व समस्त पुलिस प्रपत्र तलब करते हुए अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के लिए 23 दिसंबर की तिथि नियत की थी। जिला जज की अदालत ने अब आरोपी नूतन ठाकुर की अग्रिम जमानत याचिका पर पांच जनवरी को सुनवाई करने का आदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित