नूंह , जनवरी 08 -- हरियाणा में नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के महू चोपड़ा गरंप में गुरुवार को दो पक्षों के बीच हुई कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। मामूली विवाद से शुरू हुआ झगड़ा देखते ही देखते पथराव में बदल गया, जिसमें दोनों पक्षों से दर्जनों लोग घायल हो गये। घटना के दौरान गांव का मुख्य मार्ग पूरी तरह से जाम हो गया और राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विवाद की शुरुआत क्रिकेट खेल के दौरान बॉल को लेकर हुई। बताया जा रहा है कि गांव के पूर्व सरपंच जाकिर और पड़ोस में रहने वाले फारूक के बीच पहले से पुरानी रंजिश चली आ रही थी। इसी रंजिश के चलते गुरुवार अपराह्न् करीब दो बजे दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये। देखते ही देखते दोनों ओर से जमकर पथराव शुरू हो गया।

पथराव के दौरान फारूक पक्ष के लोग मकानों और दुकानों की छतों पर चढ़कर पत्थर फेंकते रहे, जबकि पूर्व सरपंच जाकिर पक्ष के लोग सड़क पर खड़े होकर जवाबी पथराव करते रहे। करीब एक घंटे तक दोनों ओर से लगातार पथराव होती रही, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी।

इस दौरान मुख्य सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। कई वाहन चालक अपनी जान बचाकर मौके से निकलते नजर आए। पथराव की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।

सूचना मिलते ही फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को खदेड़कर मामला शांत कराया। फिलहाल गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित