भुवनेश्वर , नवंबर 11 -- ओडिशा के नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में मंगलवार को रिकॉर्ड 78.48 प्रतिशत मतदान हुआ।
राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार मतदान सुबह सात बजे 358 मतदान केंद्रों पर शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से जारी रहा। चुनाव कर्मियों को ले जा रहे सभी हेलीकॉप्टर सुरक्षित लौट आए हैं और सभी 165 मतदान केंद्रों पर मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।
उपचुनाव में 14 उम्मीदवारों के साथ बहुकोणीय मुकाबला था , हालांकि मुख्य मुकाबला भाजपा के जय ढोलकिया, बीजद की स्नेहांगिनी छुरिया और कांग्रेस के घासीराम माझी के बीच है।
मतगणना 14 नवंबर को होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित