अलवर , दिसम्बर 21 -- राजस्थान में अलवर जिले के विजय मंदिर थाना क्षेत्र में रविवार को नीलगाय से टकराने से मोटर साइकिल पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान रामधन (32) और शेर सिंह (33) के रूप में हुई है। दोनों युवक मजदूरी के सिलसिले में अलवर आए हुए थे और देर शाम अपने गांव अमृतवास लौट रहे थे। रात करीब आठ बजे अलवर- बहरोड मार्ग पर अलवर मोटल एंड रिसॉर्ट के पास अचानक नीलगाय सामने आ जाने से मोटर साइकिल उससे टकरा गई। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अपनी सरकारी गाड़ी से जिला अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव अस्पताल के शव गृह में रखवा दिये हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित