नयी दिल्ली , जनवरी 04 -- राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने खालिस्तानी आतंकवादी अर्श डाला से जुड़े और 2024 में नीमराना होटल में हुई गोलीबारी मामले में दो मुख्य शूटरों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है।
एनआईए से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी पुनीत और नरिंदर लल्ली के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, हथियार कानून और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत आरोपपत्र दायर किया गया है। पंजाब के इन शूटरों ने ही हकीकत में गोलीबारी की थी और वे नीमराना (हरियाणा) के हाईवे किंग होटल के मालिकों को धमकी देने और उनसे जबरन वसूली मांगने में भी शामिल थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित