भोपाल , नवंबर 28 -- मध्यप्रदेश पुलिस की नारकोटिक्स विंग ने नीमच जिले के ग्राम लसूड़िया, हस्तमुरार में खेत पर बने मकान पर दबिश देकर एमडी ड्रग बनाने वाले कारखाने का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई में 2 किलो 700 ग्राम ठोस, 16 किलो लिक्विड एमडी तथा 70 किलो से अधिक एमडी बनाने के केमिकल सहित करीब 30 करोड़ रुपये की सामग्री जब्त की गई। मौके से तीन आरोपियों निरंजन दायमा, अर्जुन गरासिया और रमेश गरासिया को गिरफ्तार किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित