हेग , अक्टूबर 22 -- ) नीदरलैंड ने खतरनाक बीमारी एमपॉक्स के एक नये अधिक संक्रामक वेरिएंट की पुष्टि की है।

स्वास्थ्य, कल्याण और खेल मंत्री जान एंथोनी ब्रुइजन ने मंगलवार को संसद को प्रेषित एक पत्र में कहा कि गत 17 अक्टूबर को इस नये वेरिएंट की पहचान हुयी और इससे देश में पहली बार एमपॉक्स वैरिएंट 1बी का पता चला है।

यह पहली बार है कि नीदरलैंड में इस नए एमपॉक्स-वेरिएंट की पहचान की गई है। उन्होंने कहा कि यूरोपीय रोग निवारण और नियंत्रण केंद्र (ईसीडीसी) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) "स्थिति पर नजदीकी से नजर रख रहे हैं।"नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर पब्लिक हेल्थ एंड द एनवायरनमेंट (आरआईवीएम) ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति को एमपॉक्स का टीका नहीं लगा था और उसने हाल में कोई यात्रा नहीं की थी। उस व्यक्ति को अलग-थलग कर दिया गया है। उसके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है।

मंत्री ने लोगों को आश्वस्त करने की कोशिश करते हुए कहा कि इस बीमारी के आगे फैलने का जोखिम अधिक नहीं है।"आरआईवीएम के अनुसार एमपॉक्स संक्रमण से दर्दनाक घाव, बुखार और थकान होती है । यह बीमारी मुख्य रूप से त्वचा से त्वचा के संपर्क से फैलती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित