हेग , जनवरी 01 -- नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम में स्थित प्रतिष्ठित 'वोंडेलकर्क' चर्च गुरुवार तड़के लगी आग में लगभग पूरी तरह नष्ट हो गया।

नीदरलैंड के सार्वजनिक प्रसारक नीदरलैंड्से ओमरोप स्टिख्टिंग (एनओएस) की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय समयानुसार रात करीब 1:00 बजे (00:00 जीएमटी) वोंडेलपार्क में स्थित चर्च के टॉवर में आग की लपटें उठने लगीं।

रिपोर्ट के अनुसार, आसपास के दर्जनों घरों को खाली करा लिया गया क्योंकि हवा के कारण जलता हुआ मलबा आसपास की सड़कों पर गिर रहा था। खाली कराए गए निवासियों को अस्थायी रूप से पास के एक योग स्टूडियो में ठहराया गया। इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

दमकलकर्मियों और आपातकालीन कर्मियों ने रात भर मशक्कत की ताकि आग पर काबू पाया जा सके और उसे पास की रिहायशी इमारतों में फैलने से रोका जा सके।

आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित