उज्जैन , नवंबर 20 -- टीवी अभिनेता नीतीश भलूनी आज तड़के मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर की भस्म आरती में शामिल हुए और श्री महाकालेश्वर के विधिविधान के साथ पूजा अर्चना एवं दर्शन किए।

दर्शन के उपरांत श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक प्रतीक द्विवेदी ने श्री नीतीश भलूनी का सम्मान किया गया।

टीवी अभिनेता श्री भलूनी ने चर्चा के दौरान कहा कि वे आज भगवान महाकालेश्वर की भस्म आरती में शामिल हुए और उनकी सभी जिज्ञासाएं शांत हो गईं। उन्होंने कहा कि श्री महाकाल मंदिर आकर आप भगवान से जुड़ाव महसूस कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे मंदिर प्रबंध समिति एवं राज्य प्रदेश सरकार की व्यवस्थाओं से बहुत खुश हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित