पटना, सितंबर 27 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को मधुबनी जिले में 8328.82 करोड़ रुपये लागत की 25 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री श्री कुमार ने आज मधुबनी जिले के सिरसिया-परसाही स्थित पावरग्रिड के मैदान में आयोजित कार्यक्रम स्थल से 8328.82 करोड़ रुपये लागत की कुल 25 योजनाओं का शिलापट्ट अनावरण कर रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसमें 81.74 करोड़ रुपये की लागत से कुल नौ विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं 8247.08 करोड़ रुपये की लागत की 16 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इसमें प्रगति यात्रा के दौरान जिले के विकास के लिए घोषित योजनाओं का शिलान्यास भी शामिल है।

आज के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 7832.29 करोड़ रुपये की लागत की महत्वपूर्ण पश्चिम कोसी नहर परियोजना के विस्तारीकरण, नवीकरण एवं आधुनिकीकरण कार्य (पार्ट ए) का शिलान्यास किया। इसके निर्माण से मधुबनी जिला के 20 प्रखंडों तथा दरभंगा जिला के 16 प्रखंडों के किसान लाभान्वित होंगे। इन योजनाओं से जिले में विकास कार्यों को नई गति एवं दिशा मिलेगी, जिससे लोगों के जीवन स्तर में सकारात्मक सुधार होगा एवं उन्हें इसका प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होगा ।

मुख्यमंत्री श्री कुमार ने इसके बाद सिरसिया - परसाही स्थित पावर ग्रिड के मैदान में आयोजित संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित पेंशनधारी लाभुकों, जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका सहित अन्य लाभुकों के साथ संवाद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित