समस्तीपुर , अक्टूबर 16 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को समस्तीपुर जिले के सरायरंजन स्थित नरघोधी खेल मैदान से बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पक्ष मे चुनावी अभियान की शुरुआत की और लोगों से कहा कि विकास के नाम पर मतदान करते हुए उनके गठबंधन के उम्मीदवारों को विजयी बनायें ।

श्री कुमार आज समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र से राजग गठबंधन समर्थित जदयू उम्मीदवार जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी के चुनाव नामांकन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस तरह से केन्द्र सरकार बिहार को आर्थिक सहयोग दे रही है, उसके परिणामस्वरूप आने वाले समय मे बिहार को विकसित प्रदेश बनने से कोई रोक नहीं सकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के विकास के प्रति सचेत हैं और प्रदेश की विकास योजनाओं को पूरा करने मे हर संभव मदद कर रहे है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट किया कि वें अब राजग छोड़कर वो किसी और गठबंधन में नहीं जायेंगे।

इस सभा को बिहार के जल संसाधन मंत्री एवं सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी विजय कुमार चौधरी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा समेत अन्य राजग नेताओं ने भी संबोधित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित