पटना , नवंबर 17 -- जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से सोमवार को इस्तीफा दे दिया।
श्री नीतीश कुमार ने यहां राज भवन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना इस्तीफा सौंपा। राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया और नयी सरकार के गठन होने तक उनसे मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का आग्रह किया है।
इससे पूर्व नीतीश मंत्रिमंडल की आखिरी बैठक हुई, जिसमें मंत्रिपरिषद को भंग करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित