पटना, सितंबर 27 -- बिहार के मुख़्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को नई दिल्ली में आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के पुरुष हाई जंप में टी-63 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतने पर बिहार के बेटे शैलेश कुमार को बधाई दी है।
श्री कुमार ने एक्स पर लिखा,नई दिल्ली में आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के पुरुष हाई जंप में टी 63/42 श्रेणी में गोल्ड जीतने और चैंपियनशिप रिकॉर्ड बनाने पर बिहार के बेटे शैलेश कुमार को हार्दिक बधाई। उन्होंने कहा कि शैलेश कुमार की यह जीत न केवल बिहार बल्कि हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित