पटना , अक्टूबर 06 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना मेट्रो के प्रथम चरण का शुभारंभ कर राज्य की जनता को ऐतिहासिक सौगात दी।

मुख्यमंत्री श्री कुमार ने आज पटना मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर अंतर्गत 3 स्टेशन-पाटलिपुत्र बस टर्मिनल जीरो माइल-भूतनाथ का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर लोकार्पण किया एवं मेट्रो ट्रेन परिचालन का शुभारंभकिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो यार्ड का भी निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री श्री कुमार ने पटना मेट्रो रेल सेवा का शुभारंभ करने के बाद मेट्रो रेल की सवारी की। इस दौरान कहा कि बहुत खुशी की बात है कि आज पटना मेट्रो में प्रथम चरण के प्रायोरिटी कॉरिडोर का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आधुनिक, पर्यावरण के अनुकूल एवं सुगम यातायात व्यवस्था को विकसित करने की दिशा में किए जा रहे कार्यों में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे रोजगार और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। मेट्रो परियोजना के माध्यम से पटना के लोगों को आवागमन के लिये एक नया सुरक्षित और तेज विकल्प मिल जाएगा, जिससे उन्हें आवागमन में और अधिक सुविधा होगी।

श्री कुमार ने इसके बाद विकास भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पटना मेट्रो रेल परियोजना अंतर्गत रुकनपुरा से पटना जंक्शन तक भूमिगत मेट्रो स्टेशन एवं सुरंग के निर्माण कार्य का शिलापट्ट अनावरण कर शुभारंभ किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने भूमि पूजन कर इसका कार्यारंभ भी किया।

गौरतलब है कि आज पटना मेट्रो के प्रथम चरण के उद्घाटन के बाद मेट्रो लाईन के कुल तीन स्टेशन यथा पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माईल एवं भूतनाथ मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो रेल का संचालन शुरू हो गया। साथ ही पटना मेट्रो के दो भूमिगत मेट्रो लाईन क्रमशः रूकनपुरा से पटना जू तथा विकास भवन से पटना रेलवे जंक्शन का कार्य प्रारम्भ किया गया। पटना शहर में मेट्रो रेल की परियोजना पर लगातार काम चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित