पटना , दिसंबर 12 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को नवादा जिले के फुलवरिया जलाशय अन्तर्गत बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना, मत्स्य पालन, निर्माणाधीन फ्लोटिंग सोलर प्लांट तथा रजौली में प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री श्री कुमार ने आज नवादा जिले के रजौली प्रखंड अंतर्गत हरदिया पंचायत के ग्राम चिरैला स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक ( 2) विद्यालय परिसर का भ्रमण कर वहां संचालित नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालक छात्रावास के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री कुमार नेताजी सुभाष चंद्र छात्रावास के विद्यार्थियों से बातचीत कर पठन-पाठन एवं मिल रही सुविधाओं से अवगत हुए। इस दौरान विद्यालय प्रांगण में आत्मरक्षार्थ कराटे का प्रशिक्षण ले रही छात्राओं से भी मुख्यमंत्री ने बातचीत की।

मुख्यमंत्री ने उत्क्रमित उच्च माध्यमिक ( 2) विद्यालय प्रांगण में समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, जीविका दीदियों, विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। अवलोकन के क्रम में मुख्यमंत्री ने 137 जीविका स्वयं सहायता समूह को विभिन्न बैंकों के प्रदत्त ऋण से संबंधित एक करोड़ 29 लाख रुपये का सांकेतिक चेक लाभार्थियों को प्रदान किया।

श्री कुमार ने इसके बाद स्वास्थ्य उपकेंद्र-सह- हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर, हरदिया के परिसर का भ्रमण कर मरीजों को उपलब्ध कराई जानेवाली चिकित्सकीय सुविधाओं, दवा की उपलब्धता, डॉक्टरों की तैनाती आदि के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने भ्रमण के क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया।

अवलोकन के क्रम में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि यहां टेलीमेडिसिन की भी व्यवस्था उपलब्ध है। मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाता है तथा उन्हें संतुलित आहार लेने सहित हर जरूरी परामर्श दिया जाता है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने फुलवरिया जलाशय, रजौली में 'ऊपर बिजली नीचे मछली की तर्ज पर लगाए जा रहे 10 मेगावाट का फ्लोटिंग सोलर संयंत्र के प्रगति कार्य का जायजा लिया।

अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह फुलवरिया जलाशय 30 एकड़ में फैला हुआ है। लोक स्वास्थ्य प्रमंडल द्वारा रजौली बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत यहीं से पानी फिल्टर कर आसपास के 90 गांवों के घरों में जल की आपूर्ति की जा रही है, क्योंकि यहां का भू-जल फ्लोराइडयुक्त है, जिसके सेवन से कई प्रकार की बीमारियां होती हैं।

मुख्यमंत्री श्री कुमार ने फुलवरिया जलाशय में 182 फीश केज वाला आधुनिक मत्स्य पालन मॉडल का अवलोकन किया। उन्होने नवादा जिले के रजौली अंचल में फुलवरिया जलाशय के समीप प्रस्तावित औद्योगिक विकास क्षेत्र के तहत चिन्हित की गई भूमि का भी निरीक्षण किया। अधिकारियों ने श्री कुमार को बताया कि यहां औद्योगिक विकास के लिए 220 एकड़ जमीन उपलब्ध है। यहां आवागमन भी काफी सुगमतापूर्वक से हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित