पटना, सितंबर 27 -- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कटिहार जिले में 583 करोड़ रुपये की 242 योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

श्री कुमार ने आज समेली प्रखंड के नरहिया पंचायत स्थित प्लस टू धर्मपुर गांधी उच्च विद्यालय परिसर से 583 करोड़ रुपये लागत की कुल 242 योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसके अंतर्गत 73.59 करोड़ रुपये की लागत से 224 योजनाओं का उद्घाटन एवं 332.53 करोड़ रुपये की लागत से 18 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इनमें 14 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से प्रगति यात्रा के क्रम में घोषित आजमगढ़ प्रखंड स्थित प्रसिद्ध बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर में पर्यटकीय सुविधाओं के विकास कार्य, 193.65 करोड़ रुपये की लागत से कटिहार रेल मंडल के रेलवे समपार (कटिहार-मुकिरिया) संतोषी चौक एवं ( कटिहार - जोगबनी) साहेबपारा चौक के बीच सड़क ऊपरी पुल (आर0ओ0बी0) के निर्माण कार्य, 10.22 करोड़ रुपये की लागत से गोगाबील झील का संरक्षण एवं पर्यटन स्थल के रुप में सौंदर्यीकरण कार्य सहित अन्य 235 योजनाओं का शिलान्यास तथा 10.74 करोड़ रुपये की लागत से कटिहार जिले के विभिन्न पंचायतों में 116 खेल मैदानों के निर्माण कार्य, 5.13 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित विद्युत शक्ति उपकेंद्र, सालमारी (आजमनगर), 5.14 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित विद्युत शक्ति उपकेंद्र, बलिया बेलौन (कदवा) सहित कुल अन्य 217 योजनाओं का उद्घाटन शामिल है।

मुख्यमंत्री श्री कुमार ने कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में उपस्थित जीविका दीदियों, पेंशनधारी लाभुकों एवं अन्य लाभुकों के साथ संवाद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित