पटना , दिसम्बर 04 -- बिहार जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने गुरूवार को कहा कि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने उद्बोधन में विकसित बिहार के एजेंडे को विस्तार से रखते हुए सदन और राज्य की जनता को सरकार की प्राथमिकताओं से अवगत कराया।

श्री कुशवाहा ने गुरुवार को जारी अपने बयान में कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार ने पिछले 20 वर्षों की ऐतिहासिक उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए आगामी कार्यकाल का रोडमैप भी स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की जनता के प्रति प्रतिबद्धता, विकास के प्रति दृढ़ता और बिहार को नई ऊँचाइयों पर ले जाने के संकल्प का प्रमाण है।

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि श्री कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की लंबी लकीर खींची है और आने वाले वर्ष बिहार के लिए निर्णायक होंगे, क्योंकि विकास की वह नींव जो सरकार ने बीते 20 वर्षों में रखी है, उसके परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार और कौशल के नए अवसर, महिलाओं के लिए सशक्तिकरण के नए आयाम, किसानों के लिए सरल और सुगम व्यवस्था तथा बिहार के बुनियादी ढांचे को अगली पीढ़ी का स्वरूप देने जैसी पहलें नीतीश सरकार की आगामी विकास यात्रा का महत्वपूर्ण हिस्सा होने वाली हैं।

श्री कुशवाहा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर सवाल उठाते हुए कहा कि सदन के महत्वपूर्ण सत्र से उनका लगातार अनुपस्थित रहना लोकतांत्रिक परंपराओं और विधायी मर्यादाओं के प्रति गंभीरता की कमी को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दों पर जवाब देने से बचना यह साबित करता है कि नेता प्रतिपक्ष न तो सदन की कार्यवाही को महत्व देते हैं और न ही राज्य हित से जुड़े सवालों के प्रति जिम्मेदार रुख अपनाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित