पटना , अक्टूबर 28 -- राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सिर्फ़ मुखौटे की तरह इस्तेमाल कर रही है और उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी।
श्री यादव ने यहां मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि भाजपा का नीतीश कुमार को अगला मुख्यमंत्री बनाने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा कि न तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कभी भी एक शब्द कहा है कि यदि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) फिर से सत्ता में आती है तो नीतीश कुमार अगले मुख्यमंत्री होंगे।
राजद नेता ने कहा कि श्री शाह ने हाल ही में कहा था कि राजग के सत्ता में आने के नवनिर्वाचित विधायक दल के नेता तय करेंगे कि बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।उन्होंने कहा कि भाजपा, नीतीश कुमार को सिर्फ़ मुखौटे की तरह इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री श्री कुमार बिहार पर शासन करने की स्थिति में नहीं हैं।
श्री यादव ने आरोप लगाया कि सभी सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार व्याप्त है क्योंकि बिना रिश्वत दिए कोई भी काम नहीं करवा सकता। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार की दयनीय स्थिति देखकर उन्हें उनसे सहानुभूति है। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार की सरकार में नौकरशाही इतनी हावी है कि एक मंत्री के पास भी अपने विभाग में कोई शक्ति और प्रासंगिकता नहीं है। उन्होंने कहा कि सचिव ही विभाग चला रहे हैं और श्री कुमार के पास अपने मंत्री की बातों को सुनने या ध्यान देने का समय नहीं है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित