पटना , जनवरी 06 -- बिहार जनता दल यूनाईटेड (जदयू) प्रवक्ता हिमराज राम और परिमल कुमार ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार राज्य की शिक्षा व्यवस्था को आधुनिक, तकनीक-सक्षम और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए निरंतर ठोस कदम उठा रही है।

जदयू प्रवक्ता श्री राम और श्री कुमार ने आज बयान जारी कर कहा कि बिहार के शिक्षा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक डिजिटल क्रांति देखने को मिल रही है, जिसका सीधा लाभ राज्य के छात्र-छात्राओं को मिलेगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लगभग पांच हजार से अधिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में इंटीग्रेटेड साइंस लैब की स्थापना की जा रही है, जिससे विज्ञान विषयों की पढ़ाई को प्रयोगात्मक, रोचक और व्यावहारिक बनाया जा सके। इसके साथ ही करीब छह हजार विद्यालयों में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्मार्ट क्लासरूम तैयार किए जा रहे हैं, जहां डिजिटल माध्यम से शिक्षण कार्य को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा।

जदयू नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार की सरकार का स्पष्ट लक्ष्य है कि छात्र-छात्राओं को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रखा जाए, बल्कि उन्हें आधुनिक तकनीक से जोड़ते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाए। इसी उद्देश्य के तहत नए शैक्षणिक सत्र से इन स्मार्ट क्लासों में विधिवत पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया गया है।उन्होंने कहा कि शिक्षा में निवेश ही राज्य के उज्ज्वल भविष्य की नींव है और मुख्यमंत्री श्री कुमार की सरकार इसी सोच के साथ शिक्षा सुधार के हर मोर्चे पर लगातार काम कर रही है। आने वाले समय में इन पहलों से बिहार के छात्र राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम बनेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित