छपरा , नवंबर 01 -- बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री और जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में पिछले दो दशकों में ऐतिहासिक परिवर्तन हुआ है।

श्री अशोक चौधरी ने आज सारण ज़िले के मांझी विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) समर्थित जदयू प्रत्याशी रणधीर सिंह के लिए चुनाव प्रचार एवं जनसंपर्क किया। इस अवसर पर उन्होंने नन्दपुर, गढ़ बाजार मांझी, नरपलिया, बंगरा, पोखरभिंडा, कोठेयां, मंगोलापुर, चैनपुर तथा हसुलाही जैसे गांवों में जाकर स्थानीय नागरिकों, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित किया।

श्री चौधरी ने मतदाताओं से बात करते हुए कहा कि मांझी विधान सभा में परिवारजनों से हुए इस आत्मीय जनसंपर्क में मिल रहे अपार समर्थन और आशीर्वाद, कार्यकर्ताओं का जोश और जनता का उत्साह, इस बात का स्पष्ट संकेत है कि विकास, प्रगति और सुशासन की राह में लोग आज भी राजग के साथ अटूट विश्वास और मजबूती के साथ खड़े हैं।

जदयू नेता ने कहा कि बिहार ने पिछले दो दशकों में जो ऐतिहासिक परिवर्तन देखा है, वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूरदर्शी नेतृत्व, ईमानदार शासन और 'न्याय के साथ विकास' की अटूट प्रतिबद्धता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह विधान सभा चुनाव केवल सरकार बदलने का नहीं, बल्कि विकास की इस निरंतर रफ्तार को और गति देने का अवसर है।

श्री चौधरी ने विश्वास व्यक्त किया कि मांझी की जनता जिस उत्साह और एकजुटता के साथ राजग के समर्थन में खड़ी है, वह न केवल मांझी बल्कि पूरे सारण की जीत का संदेश दे रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित