पटना , नवंबर 17 -- जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से आज इस्तीफा दे दिया है।

श्री कुमार ने यहां राज भवन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

श्री कुमार के इस्तीफे के बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उनसे नई सरकार के गठन होने तक राज्य का कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने का आग्रह किया है।

इससे पूर्व नीतीश कुमार सरकार की आखिरी मंत्रिमंडल की बैठक की आज हुई ।बैठक में मंत्रिमंडल को भंग करने का प्रस्ताव पास हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित