पटना, सितंबर 29 -- जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के विधान पार्षद और बिहार प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने सोमवार को कहा कि नीतीश कुमार नयी सोच के प्रवर्तक है उन्हें किसी की सोच चुराने की जरूरत नही है।

श्री कुमार ने जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव के उस बयान पर तीखा हमला बोला जिसमे श्री यादव ने आरोप लगाया था कि नीतीश सरकार के पास अपना कोई विजन नहीं है और उनकी पार्टी श्री यादव के मौलिक सोच की नकल करती है।

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि श्री यादव भ्रम फैला रहे है और सच्चाई यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नयी सोच के प्रवर्तक हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वरा शुरू की गई कई योजनाओं को केंद्र सरकार ने भी अपनाया। उन्होंने के कहा कि लड़कियों के लिए सायकिल योजना को कई बाहर के देशों जैसे, जाम्बिया, माले, इथियोपिया, युगांडा आदि ने इसका अध्ययन कर अपने देश में लागू किया।

श्री कुमार ने कहा नीतीश सरकार द्वारा शुरू की गयी लड़कियों के लिए साइकिल योजना, जीविका योजना, आरटीआई में जानकारी कॉल सेंटर और निकायों में महिलाओं को पचास फीसदी आरक्षण जैसी कुछ योजनाओं को केंद्र की यूपीए सरकार ने भी लागू किया। उन्होंने कहा कि केंद्र की यूपीए सरकार के समय श्री यादव के पिता लालू प्रसाद सरकार में मंत्री थे और उन्हें चाहिए कि सच्चाई अपने पिता से जान लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित