पटना , जनवरी 28 -- बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष संजय सरावगी ने बुधवार को कहा कि नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा से मिथिला का कायाकल्प हो रहा है।
श्री सरावगी ने आज कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार ने पिछली प्रगति यात्रा के दौरान दरभंगा में 11 योजनाओं की घोषणा की थी और इस बार अपनी समृद्धि यात्रा के समय उन्होंने सभी योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इन सभी योजनाओं का काम प्रारंभ हो चुका है और उन्हें शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा।
श्री सरावगी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार ने आज एयरपोर्ट टर्मिनल का निरीक्षण किया और निर्माणधीन एक्सप्रेस हाइवे तथा अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा की भी जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने तीन ऐतिहासिक तालाब हराई, दिग्गी, गंगासागर के सौंदर्यीकरण और एकीकरण का भी जायजा लिया। श्री कुमार ने 1800 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एलिवेटेड रोड की भी समीक्षा की। इस रोड के बन जाने से दरभंगा शहर को सड़कों पर जाम से मुक्ति मिलेगी।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार ने अधिकारियों को शीघ्र लम्बित योजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री विकास के साथ ही सनातन संस्कृति के आगे बढ़ने की भी चिंता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा कुशेश्वर स्थान, अहिल्या धाम या मिथिला शोध संस्थान की बात हो, मुख्यमंत्री ने सभी की चर्चा अपनी यात्रा के दौरान की।
श्री सरावगी ने कहा कि दरभंगा में आज एम्स का निर्माण हो रहा है। मिथिला के पुनौरा धाम में मां जानकी जन्मस्थली का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि सही अर्थों में पूरे मिथिला का कायाकल्प हो रहा है, यह उनकी लगातार हो रही यात्राओं से साफ दिखाई पड़ता है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपनी समृद्धि यात्रा के क्रम में दरभंगा पहुंचे थे और उनके साथ मंच पर मौजूद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि श्री कुमार लगातार बिहार की यात्रा करते हैं और लोगों की जरूरतों से रूबरू होते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पूरे बिहार की चिंता करते हैं, लेकिन मिथिला से उन्हें खास प्यार है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित