पटना , नवम्बर 21 -- बिहार जनता दल यूनाईटेड (जदयू) प्रवक्ता हिमराज राम ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीरो टॉलरेंस नीति पर जनता का अटूट भरोसा है।

श्री राम ने मीडिया में जारी बयान में कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार हमेशा से अपराध, भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर दृढ़ता से कायम रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह केवल एक घोषणा नहीं, बल्कि शासन के हर स्तर पर लागू की गई एक सख्त और पारदर्शी नीति है, जिसने बिहार की प्रशासनिक व्यवस्था में सकारात्मक और ऐतिहासिक बदलाव किए हैं। आज जनता का अपार समर्थन और उनका निर्विवाद विश्वास इस बात का प्रमाण है कि राज्य में कानून का राज मजबूत हुआ है और विकास की गति और तेज हुई है।

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी सफलता इस जन-आस्था का प्रत्यक्ष उदाहरण है कि बिहार की जनता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेतृत्व क्षमता, उनकी ईमानदार छवि और निरंतर विकास के संकल्प पर भरोसा करती है। उन्होंने कहा कि बिहार ने एक बार फिर यह संदेश स्पष्ट रूप से दिया है कि राज्य को प्रगतिशील, शांतिपूर्ण और समावेशी दिशा में आगे ले जाने वाले नेतृत्व के साथ खड़ा रहना ही सबसे बेहतर विकल्प है।

श्री राम ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार भविष्य में भी बिना किसी समझौते के इसी नीति पर चलते रहेंगे और बिहार को विकास, सुशासन तथा सामाजिक सौहार्द की मिसाल बनाए रखने के लिए संकल्पबद्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग और समर्थन से बिहार विकास की नई उंचाइयों को छूता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित