पटना , दिसंबर 09 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच, सक्रिय नेतृत्व और लगातार देखरेख का ही परिणाम है कि आज बिहार औद्योगिक निवेश के नए केंद्र के रूप में उभर रहा है।
श्री पटेल ने आज बयान जारी कर कहा कि जिस बिहार को वर्षों तक अवसर विहीन बताकर बदनाम किया गया, वही बिहार अब उद्योगों की नई योजना बना कर आत्मनिर्भरता की मजबूत नींव तैयार कर रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार स्वयं औद्योगिक परियोजनाओं की प्रगति की नियमित समीक्षा और निवेशकों से सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री कुमार ने प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिया है कि फाइल नहीं, फैसले पर चलें। यही कारण है कि औद्योगिक पार्क, फूड प्रोसेसिंग यूनिट, टेक्सटाइल हब, स्टार्ट-अप इकोसिस्टम और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई ) क्षेत्र में बिहार तेज़ी से काम आगे बढ़ रहा है। फैक्ट्री, यूनिट और उद्योग स्थानीय स्तर पर स्थापित होने से पलायन की मजबूरी खत्म होगी और युवा अपने ही जिले में सम्मानजनक रोजगार पाएँगे। यह केवल उद्योग विस्तार नहीं, बल्कि सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन की ठोस शुरुआत है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आज बिहार की पहचान बदल रही है। उन्होंने कहा कि जिस राज्य में लोग निवेश से लोग डरते थे, आज वही प्रदेश निवेशकों को आकर्षित कर रहा हैं। कानून-व्यवस्था, आधारभूत संरचना, बिजली, सड़क और डिजिटल कनेक्टिविटी में हुए सुधारों ने बिहार को उद्योग-अनुकूल राज्य बना दिया है।
भाजपा नेता ने कहा कि विपक्ष केवल बयानबाज़ी और नकारात्मक राजनीति में उलझा है, उसे ज़मीनी हकीकत देखने की ज़रूरत है। जनता सब देख रही है,कौन विकास की बात करता है और कौन विकास को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है ।
श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार की सक्रियता, प्रशासन की गति और सरकार की स्पष्ट नीयत से बिहार अब पिछड़ेपन को पीछे छोड़ देगा। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में उद्योगों का यह जाल बिहार को आर्थिक रूप से सशक्त, आत्मनिर्भर और विकसित राज्यों की अग्रिम पंक्ति में खड़ा करेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित