भागलपुर , नवंबर 03 -- बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि राज्य की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया है और आने वाले पांच सालों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री कुमार ने यह घोषणा भागलपुर जिले के गोपालपुर और कहलगांव विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए की। उन्होंने कहा कि बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए उनकी सरकार निरंतर काम कर रही है और केंद्र सरकार से हर स्तर पर सहयोग मिल रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुआ है, जिससे बिहार अब आत्मनिर्भर बन चुका है। उन्होंने कहा कि, 'आज बिहार के हर घर में उजाला है, राज्य का भविष्य अब प्रकाशमय है। जनता को अब कभी लालटेन की जरूरत नहीं पड़ेगी।'मुख्यमंत्री श्री कुमार ने कहा कि उनकी सरकार ने अब तक 50 लाख युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया है। उन्होंने जनता से अपील की कि यदि राजग को एक और मौका मिला तो एक करोड़ युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि पंचायत और नगर निकायों में महिलाओं को पर्याप्त आरक्षण देने से इन संस्थानों में उनकी भागीदारी बढ़ी है।

मुख्यमंत्री श्री कुमार ने कहा कि 2005 से पहले बिहार में जंगलराज" और पिछड़ापन व्याप्त था, लेकिन राजग सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली जैसे क्षेत्रों में क्रांतिकारी सुधार किए।

उन्होंने कहा कि, 'हमने बिहार की पहचान बदली है। अब हर तबके के लोगों को खुशहाल जीवन देने के लिए काम किया जा रहा है।'उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि जीविका समूहों से जुड़ी महिलाओं को रोजगार शुरू करने के लिए 10 हजार रुपये की अनुदान राशि दी जा रही है, जिसे वापस नहीं लिया जाएगा।

बाद में रोजगार बढ़ाने के लिए उन्हें दो लाख रुपये तक की सहायता राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित