बारां , दिसम्बर 30 -- नीति आयोग के अतिरिक्त सचिव राजीव सिंह ठाकुर दो जनवरी को राजस्थान में बारां जिले के भ्रमण पर रहेंगे।

जिला कलेक्टर भंवरलाल जनागल ने मंगलवार को बताया कि श्री ठाकुर शुक्रवार पूर्वाह्न 10 बजे बारां पहुंचेंगे, जहां वह मिनी सचिवालय सभागार में नीति आयोग के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

उन्होंने बताया कि वह रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करके शनिवार को मध्याह्न साढ़े 12 बजे कोटा के लिये प्रस्थान कर जायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित