रामगढ़ , नवंबर 08 -- झारखंड के रामगढ़ जिले का नीति आयोग की टीम ने शनिवार को दौरा किया। टीम में नीति आयोग के एडिशनल डायरेक्टर आनंद शेखर के अलावा उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखंड एवं मध्य प्रदेश राज्यों के वरीय अधिकारी, आकांक्षी जिला एवं प्रखंड फेलो, जिला योजना पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।

टीम ने पतरातू प्रखंड के कोतो पंचायत स्थित बिरहोर टोला में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। आगमन पर टीम का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया, जिसके उपरांत विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीति आयोग के एडिशनल डायरेक्टर आनंद शेखर ने कहा कि सरकार आकांक्षी जिला एवं आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के माध्यम से जमीनी स्तर पर विकास को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों और योजनाओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी।

उप विकास आयुक्त, आशीष अग्रवाल ने बताया कि जिला प्रशासन, आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत चयनित पतरातू प्रखंड के योजनाबद्ध विकास के लिए पूरी गंभीरता से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिला एवं प्रखंड प्रशासन आपसी समन्वय के साथ जनहित में योजनाओं को धरातल पर उतारने में जुटा है।

इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता ने आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत पतरातू में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों, योजनावार लक्ष्य एवं उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।

टीम ने बिरहोर समुदाय के लोगों से संवाद स्थापित किया और उन्हें सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। टीम ने बिरहोर टोला में कई योजनाओं का निरीक्षण भी किया और बिरसा आवास योजना के तहत निर्माणाधीन घरों में श्रमदान किया।

इसके अलावा, टीम ने जिला समाज कल्याण कार्यालय द्वारा आयोजित अन्नप्राशन कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लिया।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसे जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत ने प्रस्तुत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित