पटना , दिसंबर 12 -- मगध विश्वविद्यालय प्रशासन से जुड़ी एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में लोकभवन ने विश्वविद्यालय के कुलपति शशि प्रताप शाही को किसी भी नीतिगत या वित्तीय निर्णय लेने से रोक दिया है।
राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान के निर्देश पर राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल. चोंग्थू ने कुलपति श्री शाही को आधिकारिक पत्र भेजकर इस निर्णय की जानकारी दी है।
शुक्रवार को जारी आदेश में प्रधान सचिव ने स्पष्ट किया है कि विशेष परिस्थिति में यदि कार्य हित में किसी नीतिगत या वित्तीय निर्णय की आवश्यकता होती है, तो उसके लिये कुलाधिपति से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा। आदेश में यह भी कहा गया है कि कुलपति को कुलाधिपति के निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करना होगा।
सूत्रों के अनुसार, कुलपति शशि प्रताप शाही का कार्यकाल निकट भविष्य में समाप्त होने वाला है, ऐसे में प्रशासनिक स्थिरता और आवश्यक अनुशासन बनाये रखने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।
इस निर्देश के बाद विश्वविद्यालय में सभी बड़े निर्णय अब कुलाधिपति की मंजूरी के बाद ही लिये जा सकेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित