बड़वानी , अक्टूबर 15 -- मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सिलावद थाना क्षेत्र में पुलिस ने नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा की शिकायत पर दो व्यक्तियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है।

बड़वानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर ने बताया कि एक लड़की की शिकायत पर पलसूद के रिंकू रशीद और अमीन के विरुद्ध मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम, पोक्सो एक्ट तथा पीछा करने, अश्लील व्यवहार करने व जान से मारने की धमकी देने के धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। दोनो पूर्व में भी ठीक इसी तरह के प्रकरण में दो दिन पूर्व गिरफ्तार कर लिए गए थे।

उन्होंने बताया कि लड़की फिलहाल नीट की तैयारी कर रही है। जब वह कक्षा 10 में थी तब उसे पूर्व में दोनों आरोपियों ने इंस्टाग्राम आईडी पर अश्लील मैसेज किये गये थे। रिंकू उसे लगातार परेशान करता रहा और शादी का दबाव भी बनाने लगा। रिंकू और अमीन उसका दुपहिया वाहन से पीछा करते थे, और अमीन उस पर रिंकू से बात करने के लिए दबाव डालता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित