नयी दिल्ली , अक्टूबर 06 -- मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है और यह संविधान के दायरे में रहकर चुनाव कराती है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव करना चुनाव आयोग की प्राथमिकता है।

श्री कुमार ने बिहार चुनाव की तिथियों की घोषणा के लिए यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आयोग बिहार की जनता को बताना चाहता है कि इस बार मतदाताओं के लिए चुनाव सिर्फ सुगम ही नहीं होगा बल्कि कानून व्यवस्था पर पूरी निगरानी रखकर पारदर्शिता से चुनाव संपन्न कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित