नारायणपुर , नवंबर 14 -- छत्तीसगढ़ में नारायणपुर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज एक गरिमामय सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ शौर्य पदक-2025 से सम्मानित बस्तर फाइटर महिला आरक्षक सुश्री निशा कचलाम और अमर शहीद बीरेंद्र शोरी की पत्नी श्रीमती शीतल शोरी को सम्मानित किया गया।

पुलिस अधीक्षक रॉबिंसन गुड़िया ने दोनों को शॉल और श्रीफल भेंट कर प्रदेश की ओर से सम्मान और शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

समारोह के दौरान श्री रॉबिंसन गुड़िया ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान अपनी बहादुरी, कर्तव्यनिष्ठा और बलिदान की मिसाल पेश करते हैं। उन्होने महिला आरक्षक निशा कचलाम के साहस तथा उत्कृष्ट सेवाभाव को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रदेश की सुरक्षा में महिला जवानों की भूमिका लगातार मजबूत हो रही है। उनकी निडरता और पेशेवर दक्षता ने बस्तर फाइटर यूनिट को और मजबूत बनाया है।

उन्होंने अमर शहीद बीरेंद्र शोरी के बलिदान को याद करते हुए कहा कि शहीदों की शहादत अमूल्य धरोहर है, जिसे सदैव सम्मानपूर्वक याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रीमती शीतल शोरी जैसे परिजनों का धैर्य और दृढ़ता समाज के लिए प्रेरणा है। शहीदों के परिजनों को सम्मानित करना पुलिस विभाग के लिए गौरव की बात है, क्योंकि यह सिर्फ सम्मान नहीं बल्कि कृतज्ञता का प्रतीक है।

श्री रॉबिंसन ने अपने संबोधन में आगे कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस बल सदैव जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और अपने वीर कर्मियों के साहस को सर्वोच्च सम्मान देता है। उन्होंने सभी जवानों से शहीदों के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया और कहा कि सुरक्षा बलों की वीरता के कारण ही प्रदेश में शांति और विकास संभव हो पा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित