नयी दिल्ली , जनवरी 19 -- राजस्थान की मानिनी कौशिक ने सोमवार को 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में और वर्ल्ड चैंपियनशिप रजत पदक विजेता ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 50मीटर राइफल थ्री पोजिशन में स्पर्धा के सिलेक्शन ट्रायल वन में क्रमशः महिलाओं और पुरुषों के वर्ग में शीर्ष में जगह बनाई।
आज यहां डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में राइफल/पिस्टल नेशनल सिलेक्शन ट्रायल्स एक और दो (ग्रुप ए) के पहले दिन मानिनी कौशिक ने महिलाओं के 50 मीटर राइफल प्रोन टी1 में कुल 625.0 अंकों के साथ शीर्ष पर रही। उन्होंने 104.7, 104.2, 102.3, 104.6, 104.2, और 105 के साथ शांत और संतुलित सीरीज-दर-सीरीज प्रदर्शन के आधार पर हासिल किया। कर्नाटक की तिलोत्तमा सेन 622.6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि केरल की विदार्सा के विनोद 622.0 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
प्रतियोगिता के पांचवें से आठवें स्थान पर रहे एथलीटों के बीच सिर्फ 0.4 अंकों का अंतर था। झारखंड की सुप्रिया कुमारी (621.7) चौथे स्थान पर रहीं, जो आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट की मौजूदा नेशनल चैंपियन प्रिया (620.7) से आगे थीं। हरियाणा की निश्चल (620.6), मध्य प्रदेश की आशी चौकसे (620.5) और पंजाब की सिफ्ट कौर समरा (620.4) शीर्ष आठ में शामिल थीं।
वहीं पुरुषों के 50मीटर राइफल प्रोन ट्रायल्स 1 में, ऐश्वर्य प्रताप ने शुरू से ही अपना दबदबा बनाया और शानदार 629.6 अंकों के साथ शीर्ष पर रहे। 50 मीटर थ्री पोजिशन नेशनल चैंपियन ने एक हाई ओपनिंग सीरीज को नियंत्रित फिनिश के साथ मिलाकर शीर्ष पर 3.2 अंकों का स्पष्ट अंतर बनाया, जिसमें उनके अंक 105.3, 105.4, 105.7, 104.9, 103.7, और 104.6 थे। पूर्व विश्व चैंपियन अखिल श्योरान ने 626.4 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन स्वप्निल कुसाले 625.3 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। आर्मी के निशानेबाज निशान बुद्धा (623.8) और चैन सिंह (622.9) क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर रहे। नेवी के निखिल तंवर (621.9), आर्मी के बाबू सिंह पंवार (621.6) और नेवी के निशानेबाज नीरज कुमार (620.6) ने शीर्ष आठ में जगह बनाई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित