भरतपुर , जनवरी 03 -- राजस्थान में भरतपुर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 33 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि धोखाधड़ी की इस घटना को लेकर 14 जून 2024 को गणेशपुरम कॉलोनी निवासी श्रीमती कुसुमलता ने शिकायत की थी कि हरियाणा के रामनगर चरकी दादरी निवासी सुनील यादव (41) ने निवेश के नाम पर उससे 33 लाख 31 हजार रुपये की धोखाधड़ी की।

इस पर पुलिस ने सुनील यादव को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित