कौशाम्बी , नवंबर 16 -- उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के साइबर अपराध थाना द्वारा शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपयों की धोखाधडी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के तीन सक्रिय सदस्यों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार साइबर ठगी करने वाले गिरोह द्वारा रामदत्त त्रिपाठी निवासी कडाधाम थाना कडाधाम जनपद कौशाम्बी को शेयर मार्केट में आईपीओ में निवेश कराने के नाम पर एक सितंबर से 23 सितंबर 2025 के मध्य कुल 61,19,211 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए थे। जिसके सम्बन्ध में राम दत्त त्रिपाठी की तहरीर के आधार पर साइबर क्राइम थाना जनपद कौशाम्बी पर बीएनएस व आईटी एक्ट में मामला पंजीकृत किया गया था।
घटना के खुलासा के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा साइबर क्राइम सेल की टीमें गठित की गई।
साइबर सेल टीम द्वारा तकनीकी संसाधनों व इलेक्ट्रानिक अभिलेखों के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुये सम्बन्धित तीन अभियुक्तों रणदीप मडावी निवासी हाउस नम्बर एएफ 102 हरिनगर नील गिरी टावर थाना रातीबड, नीलबड जिला भोपाल मध्यप्रदेश, धीरज मालवीय निवासी ममता पैलेश कलखेडा रोड नीलबड थाना रातीबड जिला भोपाल मध्यप्रदेश एवं शुभम पटेल उर्फ आदि निवासी एस-2 राम होम्स सी सेक्टर इन्द्रपुरी थाना पिपलानी जिला भोपाल मध्य प्रदेश को भोपाल से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि उनके गैंग द्वारा लोगों को शेयर मार्केट में निवेश करने का लालच देकर उनके द्वारा दिए गये पैसो को आधार कार्ड पर कूट रचना करके फर्जी नाम पते पर बैंक में खाता खुलवाकर उसका एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक के माध्यम से सम्बन्धित बैंक में जाकर धनराशि निकालते है, उन पैसों को गैंग के अन्य सदस्यों तक पहुंचाया जाता है एवं लोगों के आधार कार्ड में पता बदल देते है। जिससे नाम पता तश्दीक करना मुश्किल हो जाता है इसी तरह से जनपद कौशाम्बी से एक व्यक्ति से 62 लाख रुपये की धोखाधडी की गयी है। जिसका खुलासा आज पुलिस ने कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित