राजकोट , जनवरी 11 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के राजकोट में रविवार को निवेशकों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि भारत की यह रिफॉर्म जर्नी अब रुकने वाली नहीं है। निवेशक यहां केवल समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने नहीं आए हैं, बल्कि सौराष्ट्र के विकास और उसकी विरासत से जुड़े हैं और उनके निवेश की एक-एक पाई यहां से शानदार रिटर्न देगी।श्री मोदी ने आज यहां 'वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन' (वीजीआरसी) में कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही उद्योगों के लिए कुशल मानवबल तैयार करने में भी गुजरात अग्रणी है। राज्य में शिक्षा और कौशल विकास का अंतरराष्ट्रीय इकोसिस्टम उपलब्ध है। गुजरात सरकार की 'कौशल्य-द स्किल यूनिवर्सिटी' ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर की यूनिवर्सिटियों के सहयोग से युवाओं को फ्यूचर-रेडी स्किल्स के लिए तैयार कर रही है। इसके अलावा, देश की पहली नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी और गति शक्ति यूनिवर्सिटी के माध्यम से रोड, रेलवे, एयरवेज, वाटरवेज और लॉजिस्टिक्स जैसे हर क्षेत्र के लिए कुशल मानवबल तैयार किया जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया की दो अग्रणी यूनिवर्सिटियों ने भी गुजरात में अपने कैम्पस शुरू कर दिए हैं, जो दर्शाता है कि यहां निवेश के साथ-साथ टैलेंट पाइपलाइन भी सुनिश्चित है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित