लखनऊ , दिसंबर 02 -- निवेशकों को कोमोडिटी ट्रेडिंग, खासतौर पर मैटल्स एवं एनर्जी सेगमेन्ट में आ रहे बदलावों के बारे में जागरुक करने के लिये मास्टरट्रस्ट ने मल्टी-कोमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एमसीएक्स) के साथ साझेदारी की घोषणा की है।
लखनऊ में मंगलवार को कोमोडिटी डेरिवेटिव्स पर निवेशक जागरुकता प्रोग्राम का आयोजन किया। सत्र का संचालन एमसीएक्स इन्वेस्टर सर्विस फंड (आईएसएफ) पहल के तहत किया गया, जिसका उद्देश्य निवेशकों को जागरुक बनाना था। यहां प्रतिभागियों को शिक्षित किया गया। प्रोग्राम में हाई नेट-वर्थ इंडीविजुअल्स (एचएनआई), सक्रिय निवेशकों एवं मार्केट में रूचि रखने वाले लोगों ने हिस्सा लिया, जो कोमोडिटी मार्केट के फंक्शन्स को समझना चाहते थे और यह जानना चाहते थे कि वे किस तरह विविध निवेश योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। कोमोडिटीज़ में बढ़ती रूचि को देखते हुए इस सत्र ने वैकल्पिक निवेश क्लास की भूमिका निभाई, जो वित्तीय साक्षरता को सशक्त बनाने की मास्टरट्रस्ट की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस सत्र ने क्षेत्र के निवेशकों को निवेश के फैसले सोच-समझ कर लेने के लिए प्रेरित किया।
सत्र के दौरान कई विशेषज्ञों ने प्रेज़ेन्टेशन्स पेश की। इनमें डॉ रवि सिंह, चीफ़ रीसर्च ऑफिसर, मास्टर कैपिटल सर्विसेज़ लिमिटेड और नितिन साहु, मैनेजर- बिज़नेस डेवलपमेन्ट, एमसीएक्स शामिल थे। प्रवक्ताओं ने कोमोडिटी डेरिवेटिव्स से जुड़े मुख्य पहलुओं जेसे मार्केट डायनामिक्स, प्राइस डिस्कवरी मैकेनिज़्म, रिस्क मैनेजमेन्ट की तकनीकों एवं विनियामक सुरक्षा आदि पर विचार प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों को पारदर्शी एवं मजबूत ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने में एमसीएक्स की भूमिका पर शिक्षित भी किया गया। साथ ही उन्हें स्ट्रैटेजिक हेजिंग टूल के रूप में कोमोडिटीज़ के इस्तेमाल के महत्व पर जागरुक बनाया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित