नयी दिल्ली , जनवरी 08 -- चुनाव आयोग (ईसीआई) ने गुरुवार को राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) का एक सम्मेलन आयोजित किया जिसमें लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन पर राजधानी में होने वाले भारत अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन (आईआईसीडीईएम) की तैयारियों पर चर्चा की गयी।
भारत की अध्यक्षता में आईआईसीडीईएम सम्मेलन 21 से 23 जनवरी तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया गया है।
सीईओ के आज के सम्मेलन को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी के साथ प्रतिभागियों को संबोधित किया और उन्हें आईआईसीडीईएम 2026 की बारीकियों और उनकी विशिष्ट भूमिकाओं के बारे में जानकारी दी ।
आयोग की एक विज्ञप्ति के अनुसार आज के सम्मेलन में सीईओ ने उन 36 विषयगत समूहों पर चर्चा की, जिनका नेतृत्व अलग-अलग सीईओ आगामी आईआईसीडीईएम 2026 में करेंगे ।आयोग का कहना है कि ये विषय चुनाव प्रबंधन के सभी पहलुओं को समाहित करते हैं और इनका उद्देश्य चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) के समृद्ध और विविध अनुभवों पर आधारित ज्ञान का भंडार विकसित करना है।
आईआईसीडीईएम 2026 चुनाव प्रबंधन और लोकतंत्र के क्षेत्र में भारत द्वारा आयोजित अपनी तरह का सबसे बड़ा वैश्विक सम्मेलन होगा । इसमें विश्व भर के चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) का प्रतिनिधित्व करने वाले लगभग 100 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि, भारत में विदेशी दूतावासों के प्रतिनिधि और चुनाव क्षेत्र के अकादमिक और व्यावहारिक विशेषज्ञ भाग लेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित