चितौड़गढ़ , नवम्बर 10 -- राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में लापरवाही करने पर मतदान केंद्र अधिकारी अध्यापक पहलवान नायक को निलंबित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन ने सोमवार को बताया कि अध्यापक पहलवान नायक के पास बूथ संख्या 160 का प्रभार था, नायक द्वारा निर्वाचन कार्यों में अनियमितता, शून्य मतदाता मैपिंग, गणना पत्र का शून्य वितरण एवं अनुचित व्यवहार की शिकायत प्राप्त हुई थी।
उन्होंने बताया कि नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगे जाने के उपरांत भी संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए पहलवान नायक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इससे पूर्व आरोपों की जांच उपखंड अधिकारी चित्तौड़गढ़ ने जांच की जिसमें आरोप प्रमाणित पाए गए थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित