बलौदाबाजार-भाटापारा , नवम्बर 20 -- ) छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने विकासखंड सिमगा के दो प्राथमिक विद्यालयों के तीन शिक्षकों पर बड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। गुरुवार को इस मामले में शिक्षा विभाग ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि निलंबित शिक्षकों में एक प्रधानपाठक और दो सहायक शिक्षक शामिल हैं।

जारी आदेश के अनुसार प्रधानपाठक उमेश कुमार वर्मा एवं सहायक शिक्षक (एल.बी.) संदीप कुमार साहू को शाला समय में अनुपस्थित रहने और शराब सेवन कर विद्यालय पहुंचने जैसी गंभीर लापरवाही का दोषी पाया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति की शिकायत तथा संकुल प्राचार्य की पुष्टि के बाद की गई जांच में दोनों शिक्षकों की उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर अनुपस्थित पाए गए तथा शराब सेवन की पुष्टि भी हुई।

इसके साथ ही सहायक शिक्षक (एल.बी.) मिथलेश कुमार वर्मा को बी.एल.ओ. ड्यूटी के बावजूद निर्वाचन कार्य में घोर लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया है। आदेश में उल्लेख है कि संबंधित शिक्षक निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करने में विफल रहे, जो कि गंभीर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित