चंडीगढ़ , अक्टूबर 06 -- निर्वाचन आयोग ने सांसद संजीव अरोड़ा के इस्तीफे के उपरांत खाली हुई सीट के लिये पंजाब से राज्यसभा के उपचुनाव की समय सारिणी को अधिसूचित कर दिया है।
श्री अरोड़ा ने एक जुलाई, 2025 को इस्तीफा दिया था।
इस रिक्त सीट का कार्यकाल नौ अप्रैल, 2028 तक है। चुनाव आयोग द्वारा छह अक्तूबर, 2025 को जारी अधिसूचना के अनुसार, जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के प्रावधानों और उसके तहत बनाये गये नियमों के अनुसार उक्त रिक्त स्थान को भरने के लिए उपचुनाव करवाया जायेगा। इस समय सारिणी के अनुसार नामांकन प्रक्रिया छह अक्तूबर से प्रारंभ होगी और 13 अक्तूबर, 2025 (सोमवार) नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि होगी। निगोशियेबल इंस्ट्रूमेंट ऐक्ट की धारा 25 के अंतर्गत इस अवधि में आने वाले राजपत्रित सार्वजनिक अवकाश के दिनों में कोई नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। चौदह अक्टूबर को नामांकनों की जांच होगी। 16 अक्टूबर को नामांकनों को वापस लेने की अंतिम तिथि और यदि आवश्यक हुआ तो 24 अक्टूबर को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान किया जायेगा। चुनाव प्रक्रिया 28 अक्तूबर तक पूरी कर ली जायेगी। पंजाब सरकार की सलाह पर निर्वाचन आयोग ने पंजाब विधानसभा सचिवालय के सचिव राम लोक खटाना को उपचुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर तथा पंजाब विधानसभा सचिवालय के उप सचिव जसविंदर सिंह को चुनाव प्रक्रिया के संचालन में सहायता के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में नामित किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित